livetv
Homeअन्यएआर रहमान की बिगड़ी सेहत के बीच पत्नी सायरा बानो ने प्रिवेसी...

एआर रहमान की बिगड़ी सेहत के बीच पत्नी सायरा बानो ने प्रिवेसी की अपील की

मशहूर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान की तबीयत अचानक रविवार को बिगड़ी, जिससे उनके फैंस में चिंता फैल गई और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की जाने लगीं। एआर रहमान को छाती में बेचैनी और दर्द की शिकायत के बाद तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।

इस बीच, उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक वॉइस नोट के जरिए मीडिया और उनके फैंस से अपील की है। सायरा ने इस नोट में कहा कि उन्हें ‘एक्स-वाइफ’ न कहा जाए, क्योंकि उनका एआर रहमान से तलाक नहीं हुआ है। सायरा बानो ने स्पष्ट किया कि दोनों ने नवंबर 2024 में अलग होने का ऐलान किया था, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है, और वह दोनों अभी भी पति-पत्नी हैं।

गौरतलब है कि जब एआर रहमान और सायरा बानो ने अलग होने की घोषणा की थी, तब से उनके तलाक की खबरें तेजी से फैल गई थीं। सायरा की वकील, वंदना शाह ने उस समय एक आधिकारिक बयान जारी कर कपल के अलग होने की बात कही थी और प्रिवेसी की मांग की थी। अब एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद सायरा ने खुद को ‘एक्स-वाइफ’ कहे जाने पर असहमति जताई है।

सायरा बानो की अपील है कि इस समय उनका और एआर रहमान का निजी जीवन सम्मानित किया जाए और उनकी प्रिवेसी का ध्यान रखा जाए।