livetv
Homeट्रेंडिंगभाटी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बीजेपी खेमे में खुशी की लहर

भाटी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बीजेपी खेमे में खुशी की लहर

शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के वोट चोरी अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाटी ने इसे सिर्फ राजनीतिक एजेंडा करार दिया। उनके इस बयान से राजस्थान की सियासत में हलचल मच गई है और बीजेपी खेमे में खुशी देखी जा रही है।

कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप सिर्फ हार वाली सीटों पर – भाटी

भाटी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस हारी है, वहीं वोट चोरी का मुद्दा उठाया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि “जहां कांग्रेस जीती है, वहां कभी वोट चोरी की बात नहीं करती।”
उन्होंने तकनीकी व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि मौजूदा परिदृश्य में वोटिंग में गड़बड़ी संभव ही नहीं है। ऐसे आरोप न तो तर्कसंगत हैं और न ही विश्वसनीय।

खेजड़ी पेड़ और राजस्थानी भाषा पर भी बोले भाटी

बीकानेर दौरे के दौरान भाटी ने प्रदेश के पर्यावरण और संस्कृति से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने खेजड़ी को रेगिस्तान और मारवाड़ का कल्पवृक्ष बताते हुए कहा कि इसे बचाने के लिए लंबे समय से लोग टी प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार इस पर कानून बनाएगी।
राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर उन्होंने कहा – “यह हमारी मातृभाषा है, इसे मान्यता दिलाने के लिए लंबा संघर्ष जारी है और हम इसे सफल बनाकर रहेंगे।”

बीकानेर दौरे में हुआ जोरदार स्वागत

भाटी कल बीकानेर दौरे पर थे, जहां जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। हालांकि इसी दौरान उनकी सभाओं में जेबकतरों ने भी सक्रियता दिखाई और कई नेताओं की जेब कटने की खबरें सामने आईं, जो चर्चा का विषय बनी रहीं।

सियासी संदेश साफ

भाटी भले ही निर्दलीय विधायक हों, लेकिन उनके बयान और रुख से यह साफ दिख रहा है कि उनकी विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है। कांग्रेस पर लगातार हमलावर रुख अपनाकर उन्होंने एक बार फिर खुद को राजस्थान की राजनीति की सुर्खियों में ला दिया है।

यह भी पढ़े – सरकार गिराने की साजिश ‘थ्योरी नहीं, प्रैक्टिकल थी’ – गहलोत का बड़ा बयान