livetv
Homeentertainment‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दिखेंगे बिल गेट्स! 2 एपिसोड्स...

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दिखेंगे बिल गेट्स! 2 एपिसोड्स में करेंगे कैमियो, महिलाओं और बच्चों की हेल्थ पर करेंगे बात

टीवी की दुनिया का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस बार एक खास वजह से चर्चा में है। दरअसल, इस शो में दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स कैमियो करते नजर आएंगे।

ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स शो में स्मृति ईरानी के आइकॉनिक किरदार तुलसी विरानी के साथ एक वीडियो कॉल सीन में दिखाई देंगे। यह कहानी लगभग तीन एपिसोड्स तक चलेगी, जिनमें से दो एपिसोड्स में बिल गेट्स की मौजूदगी रहेगी।

शो की कहानी इस बार गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि यह पहल बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की साझेदारी में की जा रही है, जो दुनियाभर में हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में काम करती है।

स्मृति ईरानी, जो असल जिंदगी में भी समाजसेवा से जुड़ी हैं, ने इस कहानी के जरिए लोगों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का फैसला लिया है।

शो के मेकर्स का कहना है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में सिर्फ पारिवारिक ड्रामा ही नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी फोकस किया जा रहा है। इससे पहले भी शो में उम्र बढ़ने की समस्या, बॉडी शेमिंग, और झूठे घरेलू हिंसा के मामलों जैसे विषय दिखाए जा चुके हैं।

शो का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है। इसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही रोहित सुचांती, शगुन शर्मा और तनीषा मेहता भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इस शो का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ था और पूरे 8 साल तक (2008 तक) टेलीकास्ट हुआ। इस दौरान 1833 एपिसोड्स प्रसारित किए गए थे। एकता कपूर के इस आइकॉनिक शो ने भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई।