livetv
Homeअन्यव्हाइट हाउस में होगा ऐतिहासिक स्वागत: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आज...

व्हाइट हाउस में होगा ऐतिहासिक स्वागत: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आज मिलेंगे ट्रम्प से

वॉशिंगटन डीसी — सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। अल-शरा रविवार को वॉशिंगटन पहुंचे थे, और यह इस साल दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले, मई 2025 में दोनों की भेंट सऊदी अरब में हुई थी।

दिलचस्प बात यह है कि अल-शरा, जिन्हें कभी अलकायदा से जुड़ा आतंकी माना गया था, को अमेरिका ने 2013 में आतंकियों की सूची में शामिल किया था। उन पर उस समय 10 मिलियन डॉलर (लगभग 84 करोड़ रुपए) का

इनाम घोषित था।

हालांकि, 7 नवंबर को अमेरिका ने उन्हें आतंकी सूची से हटा दिया, जब सीरियाई सरकार ने अमेरिकी शर्तों — जैसे लापता अमेरिकियों की खोज और हथियार नष्ट करने की कार्रवाई — को पूरा किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने इस कदम की पुष्टि की थी।

अल-शरा ने पिछले साल दिसंबर में सीरिया में तख्तापलट कर सत्ता संभाली थी और 29 जनवरी 2025 को देश के अंतरिम राष्ट्रपति बने थे। आज की यह मुलाकात सीरिया-अमेरिका संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।