livetv
Homeपॉलिटिक्ससचिन पायलट को लेकर हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान !

सचिन पायलट को लेकर हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान !

सचिन पायलट अब बीजेपी नेताओं से ज्यादा राजस्थान के तीसरे मोर्चे के नेता हनुमान बेनीवाल के निशाने पर ज्यादा है.अब बेनीवाल पायलट को लेकर लगातार हमले बोल रहे है.लेकिन सवाल ये है कि आखिर बेनीवाल ने का रुख बीजेपी और कांग्रेस से हटकर पायलट की तरफ क्यों डायवर्ट हो गया.और क्यों बेनीवाल लगातार पायलट को अपने निशाने पर ले रहे है.और सवाल ये भी सियासी गलियारों में उठ रहा है कि राजस्थान में बेनीवाल क्या पायलट को साधकर एक बड़ा सियासी खेल खेल रहे है…देखिए ये राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए। इस बीच बेनीवाल ने एक बार फिर सचिन पायलट पर बड़ा हमला किया है। इसमें उन्होंने कहा कि खींवसर विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने के पीछे सचिन पायलट का भी हाथ है। पायलट मेरी अकड़ उतारना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हराने में सहयोग दिया है। उन्होंने पायलट को सीएम बनने तक की चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुझे हराने के लिए सचिन पायलट का भी हाथ है, क्योंकि सचिन पायलट चाहते थे कि मेरी अकड़ उतर जाए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मेरी अकड़, तो तब उतरेगी जब सचिन पायलट खुद अपनी नई पार्टी बनाकर और सीएम बनकर दिखाए। मैंने तो तीसरे मोर्चे के रूप में अपनी पार्टी बनाई हैं।वही बेनीवाल के निशाने पर किरोड़ी लाल मीणा भी लगातार बने हुए है.किरोडीलाल मीणा को लेकर भी बेनीवाल लगातार हमलावर है.उन्होने कहा कि जब भी कोई ईडी और सीबीआई प्रदेश में कार्रवाई करती है तो किरोड़ीलाल मीणा वाहवाही लूटने आ जाते है.डॉक्टर साहब अखबार वालों को कहते हैं कि इसमें मेरा नाम छापना कि यह मांग मैंने की थी। अगर उनका बस चले तो वह अखबारों में यह तक लिखवा दे कि राजस्थान और देश को आजादी भी 1947 में उन्होंने ही दिलवाई थी