livetv
Homeनेशनलमेगा राफेल डील: 63,000 करोड़ में भारत खरीदेगा 26 राफेल मरीन विमान

मेगा राफेल डील: 63,000 करोड़ में भारत खरीदेगा 26 राफेल मरीन विमान

रक्षा क्षेत्र में लगातार भारत अपने सैन्य उपकरणों में बढ़ोतरी कर रहा है .चाहे वो स्वदेशी हथियार हो या फिर किसी देश से मंगाए जाने वाले हथियार हो ,भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता को दोगुनी करने की कोशिश कर रहा है.भारत फ्रांस से लगातार हथियार और फाइटर प्लेन खरीदता है.वही अब भारत और फ्रांस में एक और बड़ी डील होने वाली है.जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है.दरअसल ये डील भी ऐसे समय हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर देखने को मिल रहा है.भारत, फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन विमानों की डील आज साइन करने वाला है। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच यह डील साइन की जाएगी। डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा।ये विमान परमाणु बम दागने की क्षमता से लैस होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के साथ ये डील करीब 63,000 करोड़ रुपए में हो रही है। हथियारों की खरीद के मामले में यह फ्रांस के साथ भारत की अब तक की सबसे बड़ी डील है।विमानों की खरीद को 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में मंजूरी मिली थी। यह मीटिंग पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुलाई गई थी