शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा आया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल और शाहरुख का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।
यह फिल्म शाहरुख और सिद्धार्थ की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ के बाद दूसरी कोलैबोरेशन है।
“डर नहीं, दहशत हूं” — किंग के अवतार में शाहरुख
‘किंग’ के टाइटल टीज़र में शाहरुख खान का एक नया और खतरनाक अंदाज़ दिखाया गया है।
वीडियो की शुरुआत शाहरुख की दमदार आवाज़ से होती है —
“कितने खून किए, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में एहसास था कि ये उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।
हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम… डर नहीं, दहशत हूं। It’s Show Time.”
इस डायलॉग के साथ उनका सिल्वर बालों वाला, ईयररिंग्स लगाए हुआ, स्टाइलिश और ग्रे-शेड लुक सामने आता है — जो फैंस के लिए नेवर-सीन-बिफोर SRK मोमेंट साबित हो रहा है।

सिद्धार्थ आनंद और रेड चिलीज का ग्रैंड अनाउंसमेंट
फिल्म का टाइटल रिवील रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले किया गया।
सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखा —
“100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम — KING. It’s show time. Coming 2026.”
फैंस इसे शाहरुख की लीजेंडरी पहचान “किंग ऑफ हार्ट्स” के सिनेमैटिक रूप में देख रहे हैं।
फिल्म में दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी अहम भूमिकाओं में
‘किंग’ में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी दिखाई देंगी।
दीपिका फिल्म में सुहाना की मां की भूमिका निभाएंगी, जबकि सुहाना अपने पिता के साथ पहली बार एक्शन सीक्वेंस में नजर आएंगी।
दीपिका ने कुछ समय पहले ही फिल्म से जुड़ने की पुष्टि की थी।
यह जोड़ी पहले ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है।
फिल्म की शूटिंग कई देशों में हुई
‘किंग’ की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो से शुरू हुई थी, जहां जेल एक्शन सीक्वेंस में 200 से ज्यादा स्टंट परफॉर्मर्स शामिल थे।
इसके बाद फिल्म की शूटिंग लंदन, पोलैंड और भारत सहित कई देशों में की गई।
2026 में सिनेमाघरों में धमाका
फिल्म ‘किंग’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश एक्शन ड्रामा मानी जा रही है, जिसमें ‘किंग खान’ अब असल में “किंग” बनकर लौट रहे हैं।
