कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के एक्शन से राजस्थान में मिलावटखोरों में हडकंप मचा हुआ है .अब तो राजस्थान में मिलावट खोरों में यह डर है कि क्या पता अगला नंबर उनका हो,किरोड़ी का उनके विभाग में ऑपरेशन डिकॉय लगातार जारी है .जिसके चलते अब तक कई कृषि विभाग के अधिकारियों पर तो गाज तक गिर चुकी है .वही अब एक बार फिर से किरोड़ीलाल मीणा एक्टिव हो चुके है और इस बार उन्होने छापेमारी की है उदयपुर में …जिसके बाद से एक बार फिर मिलावटखोरो में डर बना हुआ है …..किरोड़ीलाल मीणा उदयपुर में नकली खाद बीज बनाने वालों पर कार्रवाई कर रहे है.यहां उन्होने पटेल फास्फोस कंपनी पर अचानक दबिश देते हुए छापेमारी की। इसके बाद प्रेम सखी फर्टिलाइजर पर दबिश दी और कार्रवाई की। इंडियन फास्फेट लिमिटेड, खीचा फोस केम लिमिटेड, अधिशा फास्फेट लिमिटेड, भूमि फास्फेट लिमिटेड, साधना फास्फेट एंड केमिकल लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों पर भी छापेमारी की। दोपहर को शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। देर रात को देवारी में रेलवे के जरिए भेजे जाने वाले एसएसपी के कट्टे भी जब्त किए गए। जांच में यह कट्टे नकली पाए गए थे। नकली खाद और बीज के खिलाफ डॉ. मीणा के एक्शन के बाद उदयपुर में किसानों के साथ धोखा करने वालों में खलबली मच गई। ऑर्गेनिक के नाम पर मिलावटी खाद तैयार की जा रही थी। मंत्री को पता चला कि ऑर्गेनिक के नाम पर घटिया और मिलावटी माल बेचने की तैयारी की जा रही है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसानों के साथ छलावा करने और उन्हें लूटने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। जो भी कंपनी किसानों को लूटने का काम करेगी। उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। डॉ. मीणा ने कहा कि कई लोग नकली खाद और घटिया बीज बनाकर किसानों को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद बीज और अन्य सभी प्रकार के उर्वरक तैयार करने वालों की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
